Pakistan skipper Sarfraz Ahmed a heroic welcome as he arrived home carrying the Champions Trophy on Tuesday. After reaching his home, Sarfraz held up the trophy to loud cheers and chants of “Long live Sarfraz!”.Pakistan captain trolled India by singing singing Mauka Mauka in Pakistan. It was shot when Pakistani skipper Sarfraz Ahmed was celebrating with the fans. Pakistan created history by clinching the ICC Champions Trophy for the first time.
भारत के खिलाफ चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में पाकिस्तान को मिली पहली बार जीत को काफी धूमधाम से मना रहा है। पाक कप्तान सरफराज अहमद को इस शानदार उपलब्धि के लिए पूरा पाकिस्तान बधाई दे रहा है। इतना ही नहीं, वह इस समय पाकिस्तान के हीरो के रूप में देखें जा रहे हैं। जीत के बाद अपने वतन लौटी पाकिस्तान टीम के घरों में बधाईयों का तांता लगा हुआ है। ऐसे में हजारों क्रिकेट प्रेमी कप्तान सरफराज के प्रोत्साहन के लिए घर के बाहर नारे लगा रहे हैं। घर के बाहर खड़ी भीड़ की मांग को देखते हुए उन्होंने 'मौका-मौका' का गाना भी गाया।